लखनऊ , फिरोजाबाद में सिरसागंज क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम सिंह यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिये निष्कासित कर दिया गया है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि हरिओम यादव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांठगांठ का आरोप है और इसी के लिये उन्हे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
उधर, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की । श्री चौधरी और डा अहमद हसन हाल ही में विधान परिषद के चुनाव में निर्वाचित हुये थे। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में डा हसन पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं।