Breaking News

उपचुनाव से उत्साहित समाजवादी पार्टी की नजर, अब यूपी के साथ इन राज्यों पर भी

लखनऊ,  हाल ही में हुए उपचुनाव में कई राज्यों मे समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है

इस  प्रदर्शन से गदगद अब समाजवादी पार्टी दूसरे राज्यों में अपना विस्तार अभियान चलाने जा रही है।

21 अक्टूबर को यूपी की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें से समाजवादी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ रामपुर की सीट

जीती थी।

लेकिन उपचुनाव में बीजेपी को आठ और समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई।

उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ रामपुर सीट बचाई बल्कि बीजेपी से बाराबंकी की जैदपुर सीट भी छीन ली,

वहीं बीएसपी का मजबूत किला कहे जाने वाले जलालपुर सीट को भी जीत लिया।

इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी चार सीटों पर दूसरे नंबर पर रही।

जबकि लोकसभा मे सपा से बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीएसपी  एक भी सीट नहीं जीत सकी और सिर्फ अलीगढ़ की इगलास और जलालपुर

सीट पर ही दूसरे नंबर पर आ सकी।

वहीं, सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में मुंबई की दो सीटें मानखुर्द शिवाजी नगर व भिवंडी ईस्ट पर भी अपना परचम फहराया।

इसलिये अखिलेश यादव ने अब कमर कस ली है। अखिलेश यादव अब 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है,

साथ ही उन्होने यूपी के अलावा अन्य राज्यों मे भी पार्टी का विस्तार करना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश, बिहार , राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा , दिल्ली, उत्तराखंड मे आसानी से अपना विस्तार कर

सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के द्वारा दूसरे राज्यों में विस्तार के लिए अभियान चलाया जाएगा।

पार्टी जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी।

इसी क्रम मे अखिलेश यादव ने  उत्तराखंड से शुरूआत की है।

उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उत्तराखंड मे अखिलेश यादव ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मनोज कुमार भट्ट को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उत्तराखण्ड की जनता को निराश किया है। वे बस कुर्सी दौड़ खेलते रहे हैं।

समाजवादी पार्टी राजनीति में वैचारिक विकल्प है जो विकास की बात करती है।

भाजपा सिर्फ निरर्थक मुद्दों को उठाती है और नफरत तथा समाज में बंटवारे की राजनीति करती है।

उत्तराखण्ड के सवालों पर समाजवादी पार्टी संवेदनशील है।

उत्तराखण्ड के जन प्रतिनिधियों के अनुसार, राज्य मे अखिलेश यादव के प्रति जनसामान्य में बहुत आकर्षण और सम्मान है।

उनका नेतृत्व जमीन से जुडा है। उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस के राज में कोई अपेक्षित विकास नहीं हुआ है।

पहाड़ के लोगों की जिंदगी अभी भी काफी कष्टमय है। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड में सक्रिय भूमिका निभायेगी।

समाजवादी पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा, ’जल्द ही पार्टी की ओर से जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

नए संगठन में युवाओं और जमीन पर काम करने वाले नेताओं को तवज्जो दी जाएगी। जैसे ही ये गठन हो जाएगा,

तब अखिलेश यादव राज्य का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे’।