मतदाताओं के कल्याण के लिए समाजवादी पार्टी पहुंची चुनाव आयोग

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को ज्ञापन देकर शिकायत की है।

ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में 01 करोड़ 04 लाख नो-मैपिंग व 02 करोड़ 22 लाख लाजिकल एरर के मतदाता यानी 3 करोड़ 26 लाख मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस जारी की जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में 80$ वृद्ध, विकलांग, बीमार मतदाता है, ऐसे मतदाताओं को उनके घर पर सुनवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाये, जिससे मतदाताओं को 10-15 कि0मी0 दूर जाकर सुनवाई पर पहुँचने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। घर पर सुनवाई के लिए लिखित निर्देश जारी किये जायें। यह जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 1 करोड़ 04 लाख नो-मैपिंग के मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस जारी की जा रही है। 2 करोड़ 22 लाख लाजिकल एरर वाले मतदाताओं को भी सुनवाई के लिए नोटिस जारी की जायेगी। पहले दिन 21 जनवरी 2026 को बड़ी संख्या में 80$ वृद्ध, विकलांग, बीमार मतदाताओं को सुनवाई के लिए सुनवाई स्थल पर बुलाया गया है। ऐसे कई मतदाताओं को 10-15 कि0मी0 दूर जाकर सुनवाई स्थल पर पहुँचने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 को एस0आई0आर0 की घोषणा के समय 80$ वृद्ध, विकलांग, बीमार मतदाताओं को उनके घर पर सुनवाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, तथा पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी 80$ वृद्ध, विकलांग, बीमार मतदाताओं को उनके घर पर सुनवाई की व्यवस्था की गई है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधान सभा सामान्य निर्वाचन में भी 80$ वृद्ध, विकलांग, मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने के बजाय घर पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
ज्ञापन को सौंपते हुए श्री के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह और श्री राधेश्याम सिंह ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button