Breaking News

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक उम्मीदवारों की सूची जारी की

खनऊ,  उत्तर प्रदेश की विधान परिषद (शिक्षक/ स्नातक) की सीटों के लिये समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. घोषित 11 उम्मीदवारों में 5 सदस्य स्नातकों के द्वारा चुने जाने हैं और 6 सदस्य शिक्षक खंड से हैं।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य के चुनाव की तारीख का ऐलान किया था. प्रदेश में एक दिसंबर को विधान परिषद शिक्षक-स्नातक के चुनाव के लिए मतदान होगा. प्रदेश में 11 शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया था.

 .इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. जबकि प्रत्याशी 12 नवंबर तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद की प्रक्रिया में 17 नवंबर तक नाम वापसी हो सकेगी. एमएलसी शिक्षक-स्नातक चुनाव का मतदान एक दिसंबर को होगा. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा. इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

घोषित स्नातक विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची-

डा0 असीम आगरा खंड स्नातक से

शमशाद अली मेरठ,खंड स्नातक से

राम सिंह राणा लखनऊ,खंड स्नातक से

आशुतोष सिन्हा वाराणसी खंड स्नातक से

मान सिंह प्रयागराज-झांसी खंड स्नातक से

घोषित शिक्षक विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची-

श्री उमाशंकर चौधरी पटेल- लखनऊ खंड शिक्षक

श्री लाल बिहारी- वाराणसी खंड शिक्षक

श्री संजयकुमार मिश्रा- बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक

श्री धर्मेंद्र कुमार- मेरठ खंड शिक्षक

श्री हेवेंद्र सिंह चौधरी हउआ- आगरा खंड शिक्षक

श्री अवधेश- गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक