समाजवादी पार्टी खोलेगी लोहिया केंद्र और स्कूल – प्रोफेसर रामगोपाल यादव
July 16, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज बताया कि पार्टी शीघ्र ही एक लोहिया केंद्र और स्कूल खोलेगी। यह जानकारी रामगोपाल यादव ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस मे दी।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव ने बताया कि डा0 राम मनोहर लोहिया की नीतियों और विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिये हैदराबाद में एक स्कूल और एक लोहिया केंद्र खोला जायेगा। उनहोने बताया कि लोहिया ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला किया गया है। यह पूछने पर कि हैदराबाद में खोलने का क्या औचित्य है तो उन्होने कहा कि समाजवादी आंदोलन की देश मे जोरदार शुरूआत हैदराबाद मे समाजवादी नेता बद्री विशाल पित्ती ने की थी।
वास्तव मे, बद्री विशाल पित्ती ने हैदराबाद में स्थानीय निज़ाम के शासन के खिलाफ बगावत करने और आज़ादी के आंदोजन में डा. लोहिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय ताकतों की एकजुटता में अप्रतिम योगदान दिया। बद्री विशाल पित्ती ने तत्कालीन स्थितियों के मुताबिक बम बनाने, अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाने तथा चंदा इकट्ठा करने जैसे बड़े महत्वपूर्ण कार्य किए।
बद्री विशाल पित्ती ने चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को भी जरूरी वित्तीय मदद एवं लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत काम किया। समाजवादी नेता ने 30 से ज्यादा ट्रेड यूनियनों का काम संभाला, कई न्यास बनाएं व समाजसेवा के अनगिनत प्रोजेक्ट चलाए। रामगोपाल
यादव ने कहा कि पित्ती जी के योगदान को देखते हुए उनके कामों का मूल्यांकन करते हुए इस दिशा में कुछ ठोस कार्य किए जाने की जरूरत है।