प्रयागराज , पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि, बेरोजगारी, किसानों की समस्याये और बढ़ती महंगाई पर केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौक पर हाथ में कटोरा ले भीख मांगी।
पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप यादव के नेतृत्व में जुटे सपाईयों ने जमीन पर बैठकर, सामने कटोरा और हाथ में नारे लिखे पोस्टर लेकर भीख मांगी और भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया।
संदीप यादव ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे देशवासियों को आर्थिक राहत देने की बजाय भाजपा सरकार डीजल,पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर महा पाप किया है । इससे महंगाई बढ़ेगी और पहले से ही रोजी रोटी गंवा चुके देशवासियों को और अधिक संकट का सामना करना पड़ेगा ।
सपा नेताओं के हाथ में डीजल, पेट्रोल के दाम घटाने, 20 लाख करोड़ को जमीनी हकीकत में बदलने, नौजवानों को रोजगार देने, कानून व्यवस्था सुधारने, देश की सीमाएं सुरक्षित करने, नौकारियों में भ्रष्टाचार रोकने, किसानों को राहत देने, बिजली बिल माफ करने, गृहकर माफ करने आदि नारे लिखे पोस्टर लेकर नारे लगाये।
इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया ।