समाजवादी पार्टी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बताया ‘कौशल विनाशक’ !

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा हमला  किया है, उसने बीजेपी को  ‘कौशल विनाशक’ बताया है !

जहां एक ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री कौशल विकास को बढ़ावा दे रहें हैं। वहीं समाजवादी पार्टी सरकार की कौशल विकास को लेकर सरकार की जुमलेबाजी की पोल खोल रही है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी को ‘कौशल विनाशक भाजपा’ बताया है।

सपा ने कहा है कि लच्छेदार जुमलेबाजी से ध्यान भटकाने की स्किल में पारंगत भाजपा सरकार ने करोड़ों युवाओं की आशाओं, संभावनाओं और प्रतिभाओं को उम्मीदों के आसमान से निराशा की जमीन पर गिरा दिया है!  मनरेगा में खुदाई का काम भी डिग्री धारक युवाओं के लिए रोजगार की तरह प्रचारित है। ‘कौशल विनाशक भाजपा’ !

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1283320343071911936

Related Articles

Back to top button