Breaking News

समाजवादी पार्टी का कल प्रदेश भर में बड़ा प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने कलाकारों से की ये अपील

लखनऊ, समाजवादी पार्टी कल यानि 27 मार्च को प्रदेश भर में बड़ा प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल के विरोध प्रदर्शन को लेकर कलाकारों से खास अपील की है।

27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दिन को अभिव्यक्ति की आज़ादी के मुद्दे से जोड़कर कलाकारों से भावनात्मक अपील की है। उन्होने एक ट्वीट कर बताया कि इस अवसर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए, समाजवादी पार्टी 27 मार्च को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर प्रदेश भर में ‘कलाकार घेरा’ आयोजित कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘कलाकारों’ से अपील की है कि वे विविध कलाओं से जुड़े अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व एकाकी सोच वाली सत्ता की नींव हिला दें। उन्होने कहा कि इस बार कलाकार आगे आएं! उन्होने इसी के साथ नही चाहिये भाजपा हैश टैग शेयर किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए, 27 मार्च ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर सपा प्रदेश भर में आयोजित करेगी ‘कलाकार घेरा’. ‘कलाकारों’ से अपील है कि वे विविध कलाओं से जुड़े अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व एकाकी सोच वाली सत्ता की नींव हिला दें. कलाकार आगे आएं!

#नहीं_चाहिए_भाजपा

विश्व रंगमंच दिवस प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है।  वर्ष 1961 में इंटरनेशनल  थिएटर इंस्टिट्यूट ने इस दिन की स्थापना की थी।इस अवसर पर किसी एक देश के रंगकर्मी द्वारा  विश्व रंगमंच दिवस के लिए आधिकारिक सन्देश जारी किया जाता है।विश्व रंगमंच दिवस  मनाने का उद्देश्य लोगों में थिएटर को लेकर जागरुकता लाना और थिएटर की अहमियत याद दिलाना हैइंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट इसी दिन एक कांफ्रेंस करता है जिसका मकसद एक थिएटर कलाकार का चयन करना होता है जो लोगो को एक ख़ास मैसेज देता है। इस सन्देश का लगभग 50 भाषाओं में अनुवाद किया जाता है जो है जो दुनियाभर के अखबारों में छपता है। भारत में अभिव्यक्ति के और दूसरे  साधनों के बावजूद भी, यहाँ आज भी सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक, रंगमंच पर नाटक काफी प्रचलन हैं।