संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर संस्था ने इस खास तरह से मनाया गणतंत्र दिवस
January 26, 2020
लखनऊ,पूरी दुनिया में हजारों भारतीयों ने रविवार को हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया और ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं राष्ट्रगान गाया।
संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 100 बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर 1090 की एस आई बबीता यादव, उमा शर्मा और एसआई अमरेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बाकी संस्था की तरफ से संस्थापित अनामिका चौधरी कोऑर्डिनेटर इंदु चौहान नीना यादव यशोदा चौहान दिगंबर सिंह चौहान अवनीश सिंह मनीषा त्रिपाठी उपस्थित रहे।