नयी दिल्ली , अपोलो हाॅस्पिटल ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी ने उद्योग संगठन फिक्की की अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।
फिक्की ने यहां जारी बयान में बताया कि संगठन की 92वीं वार्षिक बैठक में डॉ. रेड्डी ने कार्यभार संभाला। उन्होंने एचएसआईएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी का स्थान लिया है।
द वॉल्ट डिजनी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष एवं स्टार एंड डिजनी इंडिया के प्रमुख उदय शंकर को पदोन्नत कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।