नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को इलाहाबाद, केरल और गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कॉलेजियम का निर्णय सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 14 अगस्त की बैठक में चार न्यायिक अधिकारियों- संजय कुमार पचोरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव- को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदोन्नति देकर न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
कॉलेजियम ने अधिवक्ता-मुरली पुरूषोत्तमन और जियाद रहमान तथा न्यायिक अधिकारी करूणाकरण बाबू और डा कौसर एडप्पागत को केरल उच्च न्यायालय का न्यायाधीाश नियुक्त करने की सिफारिश की है।
इसके अलावा, कॉलेजियम ने तीन अधिवक्ताओं-वैभव देवांग नानावटी, निर्जरकुमार सुशीलकुमार देसाई और निखिल श्रीधरन करियल- को गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।
इस कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति उदय यू ललित शामिल हैं।