बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में बड़ा बाइपास लालपुर चौराहे पर बहुजन सामज पार्टी सांसद मुनकाद अली के काफिले की गाड़ी ने बुधवार को मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी , जिससे उसपर सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक ;सिटीद्धअभिनंदन सिंह ने बताया कि बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में एक फार्च्यूनर गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी एजिससे उसपर सवार दोनों लोगों की मौके परर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की शिनाख्त 23 वर्षीय रतनेश और 40 वर्षीय चन्द्रपाल के रुप में की गई। दोनों बरेली जिले के ही रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार पर बसपा सांसद मुनकाद अली का स्टीकर लगा था और लोकसभा में प्रवेश का पास भी चिपका हुआ है। पुलिस ने है बताया कि यह गाड़ी बसपा सांसद मुनकाद अली के काफिले की है और उसका रजिस्ट्रेशन पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी के नाम बताया जा रहा है। यह गाड़ी सांसद मुनकाद अली के पास ही रहती है।सिंह ने बताया कि वे शाहजहांपुर में होने वाली बैठक में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस ने इस सिलसिले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।