शांतनु महेश्वरी ने किया अपनी नई वेबसीरीज मेडिकली योर्स का प्रमोशन…
June 8, 2019
नई दिल्ली,टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने स्टार और एक बेहतरीन डांसर शांतनू माहेश्वरी इन दिनों ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज ‘ मेडिकली योर्स में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में शांतनु एक डॅाक्टर का किरदार निभा रहे हैं। हाल में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस शो के प्रमुख कलाकार शांतनू माहेश्वरी और नित्यामी शिरके राजधानी दिल्ली में अपने शो का प्रमोशन करते नज़र आये। ये दोनों कलाकार वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट से उनके अनुभवों, जुनून, चुनौतियों के बारे में चर्चा की। साथ ही कुछ मजेदार एक्टिविटीज भी की।
मेडिकल ड्रामा ‘मेडिकली योर्स’ शांतनू माहेश्वरी अभिनीत अबीर बासु के इर्द-गिर्द घूमता है। डॉक्टरों के परिवार में जन्मे होने के कारण उस पर खुद को अपने पिता की नज़रों में साबित करने का काफी ज्यादा दबाव है, जोकि एक डॉक्टर है। नित्यामी शिरके, निबेदिता की भूमिका निभा रही हैं, जोकि बेहद बोरिंग है। यह ऑल्ट बालाजी में उनके ‘पीएम सेल्फीवाली’ के किरदार से पूरी तरह अलग है। विशेष जोकि डॉक्टर बनने के लिये कुछ भी कर सकता है; वहीं इस शो की वॉयस लॉली और स्टेट टॉपर पल्लव के साथ इनकी शानदार तिकड़ी बनती है। ये दिनों दोस्ती की एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। शांतनू के साथ इस शो में कई दिलचस्प किरदारों को दिखाया गया है, जिनमें भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के अनुभवी कलाकार जैसे बिजय आनंद, शुभांगी चौकसे और ईवान रॉड्रिग्स शामिल हैं।