सपना चौधरी के घर आया नया मेहमान, पर भड़के पति, कही ये बातें

नई दिल्ली, सिंगर और डांसर सपना चौधरी के घर नया मेहमान आया है।सपना को तमाम लोग बधाइयां दे रहे हैं।

सपना चौधरी ने बेटे को जन्‍म दिया है। सपना के पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी। सपना चौधरी ने इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरेज की थी। सपना चौधरी के मां बनने की खबर की पुष्टि उनकी मां नीलम चौधरी ने भी की। उन्‍होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह भी नानी बनकर काफी खुश हैं।

लेकिन , फेसबुक पर लाइव के दौरान वीर साहू काफी नाराज नजर आए। उन्‍होंने सपना चौधरी के मां बनने के पोस्‍ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्‍लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।

वीर ने कहा, ‘सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी के बच्‍चा कैसे हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को यह क्‍यों बताऊं? मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं। जब सपना ने जहर निगला, तब भी सब इसी तरह से मजाक उड़ा रहे थे जबकि मेरे पास उसकी फरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्‍ते के बारे में कोई न बताए तो क्‍या वह रिश्‍ता अवैध होता है?’

अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया क्‍यों नहीं गया। इस पर सपना के पति वीर साहू ने कहा, ‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्‍या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं।’ वीर ने आगे कहा, ‘मैं आम आदमी हूं और मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए।

वीर ने लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘सपना चौधरी के पिता नहीं थे, वह अकेली पली बढ़ी है। सपना की कहानी सुनोगे तो रो दोगे।’ साहू ने कहा, ‘मैं लाइव आकर मेरे बेटे को दिखाऊंगा, तब देख लेना मेरे बेटे और सपना चौधरी को। मैंने किसी के लिए स्‍टैंड लिया है। बहुत कुछ सुना है, चुप भी रहा हूं। पता था कि बहुत कुछ सुनना पड़ेगा मगर मैं किसी से नहीं डरा। तुम लोग किसी के नहीं हो।’

Related Articles

Back to top button