
लखनऊ , यूपी के राजभवन में हुआ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके अलावा यूपी मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की नवस्थापित प्रतिमा का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राजभवन स्थित मुख्य लॉन में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया तथा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं कृतित्व पर लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने श्री जनक सिंह मीना की पुस्तक ‘सरदार पटेल व्यक्तित्व, विचार एवं राष्ट्र निर्माण’ का विमोचन भी किया।
इससे पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल जाकर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी।
अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व के संबंध में कहा था कि यदि सरदार पटेल न होते तो आजादी मिलने में और 10 साल लग जाते। राज्यपाल ने कहा कि अंग्रेजों के मन में यह भाव था कि दे दो इन्हें आजादी लेकिन अखण्ड भारत तो बनेगा नहीं, क्योंकि 562 रियासतों के राजा-रजवाड़े अपना राज छोड़ने वाले नहीं हैं। लेकिन सरदार पटेल का व्यक्तित्व एवं प्रभाव ऐसा था कि धीरे-धीरे सभी रियासतों के राजा-रजवाड़ों ने उनकी बात मानकर अखण्ड भारत के सपने को साकार किया।
बाद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की नवस्थापित प्रतिमा का ऑनलाइन लोकार्पण किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल वकील, स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ दृढ़ इच्छाशक्ति वाले महान व्यक्ति थे। लंदन से वकालत करने के पश्चात् सरदार पटेल ने भारत आकर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। खेड़ा संघर्ष और बारदोली सत्याग्रह के माध्यम से सरदार पटेल ने देश के किसानों के लिये महत्वपूर्ण संघर्ष किया। सरदार पटेल के आन्दोलन के चलते अंग्रेजी हुकुमत ने लगान वृद्धि का फैसला वापस लिया। भारत छोड़ो आन्दोलन सहित अन्य प्रमुख आन्दोलनों में भाग लेने के कारण सरदार पटेल को कई बार जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि नीतिगत दृढ़ता के कारण गांधी जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को लौहपुरूष की उपाधि दी थी।
राज्यपाल ने कहा “ आज हमारा देश एकसूत्र में बंधा हुआ है तो इसका श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को ही जाता है। सरदार पटेल ने आजादी से पूर्व विद्यमान देशी रियासतों का विलय भारत में कराया। उनके इस महान प्रयास के कारण ही आज हम एक बडे़ लोकतांत्रिक देश के रूप में विश्व में पहचान बना पाये हैं। केन्द्र सरकार ने 1991 में सरदार पटेल को मरणोपरान्त ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। ”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वड़ोदरा जिले में दुनिया की सबसे ऊंची 182 मीटर सरदार की प्रतिमा स्थापित कराई है। जिस प्रकार सरदार पटेल की यह प्रतिमा विशाल है, ठीक उसी प्रकार उनका व्यक्तित्व भी बहुत विशाल था। सरदार पटेल की ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के रूप में स्थापित प्रतिमा हमारी विरासत है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायी हैं।
उन्होने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरणा लेकर हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार कर सकते हैं। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषकों की उन्नति एवं खुशहाली और कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए बनाये गये तीन नये कानूनों को किसानों की आय दोगुना करने में सहायक बताया। राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को नये युग के निर्माण की नींव बताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने में सहायक होगी तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। राष्ट्र-व्यापी तथा विस्तृत भागीदारी के कारण यह शिक्षा नीति सही मायनों में राष्ट्रीय अपेक्षाओं और समाधानों को समाहित करती है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में तैयार किया गया पाठ्यक्रम आधुनिक भविष्य के दृष्टिकोण से बेहतर और वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण होगा।