बुखार और सांस संबंधी तकलीफ होने पर शशिकला अस्पताल में भर्ती

बेंगलुरु, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला को बुखार और सांस संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद यहां शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में सजा भुगत रही शशिकला को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर दोपहर के बाद सरकारी बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती कराया गया। शशिकला की हालत स्थिर बतायी जाती है और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक शशिकला की कोरोना वायरस संक्रमण जांच भी की गयी है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि शशिकला के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल के जेल की सजा के बाद 27 जनवरी को बेंगलुरु जेल से रिहाई होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button