सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले को लेकर, ईरान ने दी ये बड़ी धमकी
September 19, 2019
तेहरान, ईरान के विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले को लेकर अगर उनके देश पर हमला किया जाता है तो इसका नतीजा ‘युद्ध’ होगा।
दरअसल अमेरिका और खाड़ी के उसके सहयोगी देशों ने सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है।
बृहस्पतिवार को सीएनएन पर प्रसारित साक्षात्कार में विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ से पूछा गया कि ईरान पर अमेरिका या सऊदी अरब के सैन्य हमले के क्या परिणाम हो सकते हैं। इस पर ज़रीफ ने कहा कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो ‘जंग’ छिड़ जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम जंग नहीं चाहते हैं। हम सैन्य टकराव नहीं चाहते हैं।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ लेकिन हम अपने क्षेत्र की रक्षा करने से भी हिचकेंगे नहीं।’’
गौरतलब है कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर शनिवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी यमन में ईरान के समर्थन वाले हुती बागियों ने ली है। मगर अमेरिका का कहना है कि हमले में क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है जो ‘युद्ध की कार्रवाई’ के समान है।
सऊदी अरब ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमले ईरान द्वारा प्रायोजित हैं और जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, वे ईरान निर्मित हैं, लेकिन उसने अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी को सीधे कसूरवार नहीं ठहराया है
ज़रीफ ने कहा, ‘‘ वे कोई चीज हासिल करने के लिए ईरान पर दोष मढना चाहते हैं और इसलिए मैं कह रहा हूं कि यह युद्ध की व्याकुलता है, क्योंकि यह झूठ और छल पर आधारित है।’’