Breaking News

सऊदी अरब ने हज के दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा उपायों की घोषणा की

रियाद, सऊदी अरब ने हज के दौरान में हजयात्रियों की सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर व्यापक स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों की घोषणा की है।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दाल ने हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हज यात्रा के दौरान स्वास्थ्य और आपातकालीन केंद्र, मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां और आभासी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां की गयी है।

इस बीच सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल-शल्हौब ने कहा कि अवैध हजयात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा घेरा स्थापित किया जा रहा है।

वर्ष 2020 में कोविड -19 के प्रकोप के बाद यह पहला मौका है , जब सऊदी अरब ने विदेशी हजयात्रियों को हज करने की अनुमति दी है जबकि पिछले दो साल तक केवल घरेलू हजयात्रियों को छूट दी गयी थी।