नई दिल्ली,टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आपने मैदान पर चौके छक्के मारते और जीत के लिए लड़ते तो खूब देखा होगा, लेकिन जल्द ही आपको दादा नए रूप में दिखाई देने वाले हैं।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब ‘दादा’ उर्फ गांगुली बंगाली धारावाहिक ‘बोकुल कोठा’ में केमियो करते दिखाई पड़ेंगे। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के इस कैमियो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोस्तों का एक ग्रुप गांगुली के पास आता है और पूछता है कि मैच किस तरह जीता जाए। इस पर सौरव गांगुली कहते हैं, ‘अपनी क्षमताओं के अनुसार खेलिए और अंतिम गेंद तक लड़ते रहिए।’ पूर्व कप्तान का यही मंत्र भी रहा है।
धारावाहिक की लीड अभिनेत्री उशाषी रॉय गांगुली के साथ काम करके बेहद खुश हैं। वह कहती हैं, ‘मैं बता नहीं सकती कि दादा कितने अच्छे हैं। मैं शुरू में नर्वस हो रही थी। इसलिए कि मैं एक ग्लोबल पर्सनेलिटी के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हूं। लेकिन देखा कि वह बहुत ही जॉली हैं, जब हम शूट कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे मेरे घर, मेरी पढ़ाई और कई अन्य चीजों के बारे में पूछा। उनसे बातचीत के दौरान मेरी नर्वसनेस खत्म हो गई।’