नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी और हरियाणा की मनु भाकर ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुक्रवार को पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी 1 ट्रायल जीत लिया।
यहां चल रहे राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में विश्व के चौथे नंबर के सौरभ और विश्व की नंबर दो मनु ने अपने क्वालीफाइंग राउंड में टॉप किया और फिर फाइनल्स में जीत हासिल की। सौरभ ने 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर किया और फाइनल्स में 246.9 का स्कोर कर फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम फाइनल्स में 246.5 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड था।
हरियाणा की मनु ने क्वालीफाइंग में 580 का स्कोर किया और फाइनल्स में 239.3 का स्कोर कर जीत हासिल की। तमिलनाडु की श्री निवेता ने दूसरा और यूपी की नेहा ने तीसरा स्थान हासिल किया।