विदिशा, सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर आज मध्यप्रदेश के विदिशा में वन विभाग ने अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए रेलवे स्टेशन स्थित शिवालय पर पहुंचे श्रद्धालुओं को अनूठे प्रसाद के रुप से बेलपत्र के पौधे वितरित किए।
जिला वन मण्डल अधिकारी एच सी गुप्ता की पहल पर प्रसाद के रूप में इन पौधों का वितरण कर रहे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार जल और बेलपत्र में ध्वनि तरंगों को स्वीकार करने की क्षमता होती है, इसलिए भगवान शिव को जलाभिषेक के साथ बेलपत्र चढ़ाने का विधान है।
इसलिए धर्म, आध्यात्म के महत्व वाले पवित्र श्रावण माह में पर्यावरण संरक्षण की यह पहल विदिशा के नागरिको को बहुत लुभा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी नागरिकों के साथ शिव भक्तों को अधिकतम वेल पत्र सहित अन्य वृक्षों को लगाने उनके महत्व को समझाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग समूचे जिले में व्यापक वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे श्रावण माह मैदानी स्तर पर दे रहा है।