नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जिनका होम या फिर कार लोन चल रहा है।इसके अलावा वैसे ग्राहकों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जो लोन लेने की सोच रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट को स्थिर रखने के फैसले के बाद अब बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लैंडिंग रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। नई ब्याज दर आज से लागू हो गई है। इससे लोगों को अब सभी प्रकार के लोन जैसे कि होम, पर्सनल, वाहन, शिक्षा आदि के लिए ज्यादा ईएमआई देनी होगी।
बैंक ने तीन साल तक की अवधि वाले लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। अब बैंक का एक महीने की अवधि वाला एमसीएलआर (मॉर्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट) 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है। वहीं एक साल की अवधि वाला एमसीएलआर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गया है। वहीं तीन साल की अवधि वाले लोन के लिए आपको 8.70 फीसदी की जगह 8.75 फीसदी ब्याज देना होगा।