SBI बैंक का बड़ा एेलान, फ्री में दे रहा है पेट्रोल….
November 19, 2018
नई दिल्ली,देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआइ ने एक तरह जहां अपने योनो एप को बंद करने का ऐलान कर ग्राहकों के लिए मुसीबत बढ़ा दी हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एसबीआइ ने अपने ग्रहकों की मुसीबत कम करने को लेकर एक अहम कदम उठाया है. दरअसल एसबीआइ अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत एसबीआइ के ग्राहक आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद भीम एप से भुगतान करते है, तो उनके पास मुफ्त में 5 लीटर तक पेट्रोल पाने का मौका होगा.
आपको बता दें कि भीम ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है.भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है, जो यूपीआई पर काम करता है. यूपीआई IMPS इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर काम करता है और इसके जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक तक स्मार्टफोन से ही पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है.
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक को पेट्रोल भरवाते वक्त भीएम एप के जरिए भुगतान करना होगा. कम से कम 100 रुपये खर्च करने होंगे.भीएम एप के जरिए किए गए भुगतान का नंबर <UPI Reference No. (12-Digit)> <DDMM> में लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस भेजना होगा.इसमें एसएमएस के नॉर्मल चार्जेस लेंगेग. इसके बाद अगर आप लकी रहे तो आपको मुफ्त में पेट्रोल मिलेगा. इसकी जानकारी आपको फोन के जरिए मिलती रहेगी.
अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ओर से जारी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.https://bank.sbi/portal/documents/37947/14561602/Cashback+Offer+at+Indian+Oil+outlets.pdf/87b1c857-0ccc-410f-9046-fbefe675b0b6