Breaking News

स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम,पुल 29 मार्च तक बंद

गुवाहाटी, असम में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात के तौर पर सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल 29 मार्च तक बंद रहेंगे।

मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई और राज्य बोर्ड को छोड़कर सभी परीक्षायें स्थगित कर दी गयी हैं।

श्री कृष्णा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, इसके बावजूद सभी एहतियाती कदम उठाये जाने के साथ ही अस्पतालों में 800 विशेष बिस्तरों का इंतजाम किया गया है।