नोएडा , उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में कंपा देने वाली सर्दी और कोहरे के मद्देनजर नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को दो दिन की छुट्टी करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी को छुट्टी करने का आदेश स्कूलों को दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा।
उन्होंने बताया कि दो दिनों तक जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। सिंह ने कहा कि अगर कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।