Breaking News

यूपी में स्कूल ये दो दिन रहेंगे बंद,कई स्कूलों का टाइम बदला….

नई दिल्ली, भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार स्कूल 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे।

इससे पहले प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल को 19 से 21 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में कहा कि भीषण शीतलहर को देखते हुए सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित विद्यालयों में कक्षा आठ तक अवकाश की घोषणा की जाती है।

पहाड़ों से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने बरेली को अपने आगोश में ले लिया है। कड़ाके की सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में कक्षा आठ तक के स्कूलों में 18 और 19 दिसंबर की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी का आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई आदि सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी।

– मिर्जापुर में दस से तीन बजे तक स्कूल चलेंगे,
– आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में 19 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिये गए हैं।
– बलिया में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है।
– रामपुर में ठंड के चलते जिला प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर को कक्षा आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
– गाजियाबाद में बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे।

– मैनपुरी में  कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे और शाम 3 बजे तक चलेंगे।
– फिरोजाबाद में स्कूलों समय बुधवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कर दिया गया है।
– सीतापुर में बुधवार से स्कूलों का समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है।
– सहारनपुर डीएम ने जिले में सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।