Breaking News

यूपी में इस तारीख तक बंद रहेगें स्कूल…..

नई दिल्ली, मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

वहीं, मौसम बदलने से बढ़े ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के तीन शहरों लखनऊ, अलीगढ़ और बागपत में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखनऊ और बागपत में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बदं कर दिए गए हैं। जबकि अलीगढ़ में कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को भी 10 जनवरी तक बदं रखने के आदेश जारी हुए हैं।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ये आदेश जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग ने बारिश के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। उन्होंने ने बताया कि यह आदेश सभी बोर्डों के प्राथामिक, माध्यमिक स्कूलों पर प्रभावी होगा।