नई दिल्ली, दिल्ली के मुंडका में एक प्लाईवुड फैक्टरी में आज सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब पांच बजे मिली और दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने स्थित बल्ब की एक फैक्ट्री तक फैल गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग लगने की घटना मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। आग लगातार फैलती जा रही है। लकड़ी के कारखाने से निकलकर आग पास की बल्ब फैक्टरी तक पहुंच गई है। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रहा है। आग लगने की वजह का भी खुलासा नहीं हो पाया है।
इससे पहले बीते रविवार को दिल्ली में ही एक बड़ा हादसा हुआ था। नॉर्थ दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में चल रही फैक्टरी में भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से 43 मजदूरों की जान चली गई थी।