नई दिल्ली ,गूगल की एक पॉपुलर ऐप यानी ‘गूगल न्यूज ऐप’ पिछले काफी समय से यूजर्स के लिए परेशानी बनी हुई थी दरअसल यह ऐप बिना यूजर से पूछे और बताए, बैकग्राउंड में उसका बहुत सारा इंटरनेट डाटा खर्च कर रही है।
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स ने ‘गूगल न्यूज हेल्प फॉरम’ पर ऐप में आए इस बग की शिकायत की थी। बता दें कि यह न्यूज ऐप मई में लॉन्च हुआ था और तभी से कुछ यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा खपत की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो गूगल ने सितंबर में इसे ठीक करने का वादा किया था, लेकिन अभी भी यूजर्स इस समस्या से परेशान हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही यूजर्स ‘Download via Wi-Fi’ ऑन करते हैं, वैसे ही मोबाइल डेटा की खपत तेजी से होने लगती है। यूजर्स का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के कई बार तो यह 24 जीबी डेटा तक की खपत कर जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समस्या से बचने के लिए यूजर्स या तो ऐप को डिलीट कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड डेटा को डिसेबल कर सकते हैं।