ब्यूनस आयर्स, कोराना वैश्विक महामारी के कारण 24 घेंटों के दौरान 8374 नए मामलें सामने आए है, तथा मृतकों की संख्या 285 के पार पहुंच गई है।
दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक करीब पचास हजार लोगों की मौत हो गई है तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बीस लाख के करीब पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8374 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,70,009 हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना से 285 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 48,985 पर पहुंच गया है।
अर्जेंटीना का ब्यूनस आयर्स क्षेत्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां पिछले वर्ष मार्च से लेकर अबतक 822,037 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अर्जेंटीना सरकार ने अनिवासी विदेशियों के लिए देश की सीमा को 28 फरवरी तक बंद रखने का भी निर्णय लिया है।