मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देख, घर की छतों से लगे ये नारे

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली मे थे।  तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घरों की छतों और दीवारों से झांकते नजर आए और जमकर नारे लगाये ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गाडियों के काफिले से उतरकर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के घर जा रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घरों की छतों और दीवारों से झांकते नजर आए और जय श्रीराम के नारे लगाये ।
हालांकि कई स्तरों का सुरक्षा घेरा होने के कारण कोई भी मुख्यमंत्री के पास तक नही पहुंच पाया। योगी आदित्यनाथ जब कैबिनेट मिनिस्टर के घर मौजूद थे, तब भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी अंदर जाने की कोशिशें करते दिखाई दिए, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जाने नही दिया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड से लेकर थानाभवन के मुख्य मार्ग और कैबिनेट मिनिस्टर के रिहाईशी इलाकों पर पुलिस का मजबूत सुरक्षा घेरा नजर आया।

Related Articles

Back to top button