नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए, बीजेपी के सहयोगी दल बंटे
December 22, 2019
पटना, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाने की मांग उठी है।
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड ने देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाने की मांग की है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के0 सी.त्यागी ने आज कहा कि एनआरसी को लेकर राजग के घटक दलों में तालमेल नहीं है । भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरे देश में एनआरसी को लागू करने की बात कह रहे हैं जबकि राजग के घटक अकाली दल, असम गण परिषद, लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू इसके पक्ष में नहीं है । उनका कहा कि राजग के इन घटक दलों का मानना है कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाना संभव नहीं है ।
श्री त्यागी ने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर राजग के घटक दलों के साथ विचार.विमर्श होना चाहिए । इसके साथ ही इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को भी विश्वास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि इस दिशा में कोई पहल करते हैं तो जदयू इसका स्वागत करेगा । जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं । देश की जनता की राय एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के पक्ष में नहीं है । ऐसे में श्री मोदी को आश्वासन देना चाहिए कि एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू नहीं किया जाएगा ।