औरैया, उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में बदमाशों के हमले में शहीद हुये पुलिस कांस्टेबल राहुल का शव देर शाम उनके पैतृक गांव औरैया के रूरूकलां पहुंचा।
शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम करीब 9:15 पर पुलिस के विशेष वाहन द्वारा उनके पैतृक गांव रूरूकलां लाया गया। परिजनो के विलाप से गांव वालों की आंखे नम हो गयी। पत्नी दिव्या बेहोश हो जा रही थी जबकि मां शीला देवी, पिता ओम कुमार, भाई रवी व राकेश समेत परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।
मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी राशिद अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, एसडीओ विद्युत मुकेश कटियार एवं पुलिस कर्मियों सहित प्रत्येक ग्रामवासी की आंखें नम हो गयीं। मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद राहुल के शव पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह गांव में ही किया जाएगा जिसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। शहीद राहुल के पिता ओम कुमार पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे और गाजियाबाद में आवास बनाकर रहने लगे थे, पर रूरूकलां में मकान व कृषि योग्य भूमि होने के कारण उनका अक्सर गांव आना जाना रहता था।
राहुल भी गांव आता था और उसका गांव के युवाओं से विशेष लगाव व स्नेह था क्योंकि जब भी वह गांव आता था तो उनके साथ क्रिकेट मैच आदि खेलता था। राहुल का शव गांव में आने पर उन साथियों का भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।