झांसी, विश्व धरोहर सप्ताह के तहत उत्तर प्रदेश के झांसी में राजकीय संग्रहालय में पुरातत्व विभाग ने बुंदेलखंड की विरासत पर एक फोटो प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसे अमेरिकी पर्यटक दल ने देखा और सराहा।
राजकीय संग्रहालय में आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललितकला अकादमी की विभागाध्यक्ष डॉ़ श्वेता पांडेय के निर्देशन में फाइन आर्ट के 100 छात्र.छात्राओं द्वारा बुंदेलखंड के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों के खींचे गये छायाचित्र लगाये गये।
यह चित्र इंटैक ललितपुर चैप्टर की मदद से तैयार किये गये। इस दौरान पुरातत्व अधिकारी डाॅ़ एस के दुबे ने पर्यटकों को स्मारकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रदर्शनी में मूर्तियों , मंदिरों और किले के क्रमिक विकास को दिखाया गया। इन छायाचित्रों में गरौठा से प्राप्त बौद्ध देवी हारिती की 2000 वर्ष पुरानी प्रतिमा भी शामिल है। बुंदेलखंड के इतने पुराने स्मारकों को देख और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करके अमेरिकी पर्यटकों ने बेहद आश्चर्य जताया।
प्रदर्शनी में टोडी फतेहपुर के राजा भानुप्रताप सिंह जूदेव के सम्वत 1806, 1896,1898 के अभिलेख भी आकर्षण का केंद्र रहे , इसमें रियासत टोडी फतेहपुर द्वारा रानी लडई सरकार को लिखा पत्र विशेष रहा।
प्रदर्शनी दिन भर लोगों के लिए निशुल्क खुली रही। बड़ी संख्या में बच्चे और स्थानीय लोग भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के 75 छात्र .छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
छात्रों ने ऐतिहासिक विरासतों से संबंधित चित्र बनाये। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिये गये और विजेताओं को विश्व विरासत सप्ताह ;19.25 नवंबर के समापन से एक दिन पहले 24 नवंबर को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।