लॉकडाउन को देख ये अभिनेता खेती करने मे जुटा, दूसरों को भी कर रहा प्रेरित

मुंबई , लंबे लाकडाउन को देख एक  अभिनेता खेती करने मे जुट गया है।

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र लॉकडाउन में खेती करने में जुटे हुये हैं।

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो शेयर करते हैं जिसमें वह कभी सब्जियां उगाते नजर आते हैं तो कभी खुद खेत जोतते नजर आते हैं।

वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज बने अखिलेश यादव, सरकार से की ये मांग ?

धर्मेंद्र ने इस बार एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ट्रैक्टर पर हैं और बता रहे हैं कि छोटे खेत तो वह खुद ही जोत लेते हैं।

वीडियो में धर्मेंद्र ने कहा कि इससे एक्सरसाइज भी हो जाती है। वीडियो के साथ जो कैप्शन धर्मेंद्र ने दिया है,

उसमें लिखा है कि कोरोना के समय में लोगों को प्रेरित करने के लिए भी वह इसे शेयर कर रहे हैं।

वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, “दोस्तों कैसे हैं आप। इतना छोटा खेत तो जैसे तैसे मैं जोत ही लेता हूं।

इसमें थोड़ी एक्सरसाइज भी हो जाती है।”

वीडियो के साथ धर्मेंद्र लिखते हैं, “कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए आपको मानसिक रूप से मजबूत कर रहा हूं।

जुनून हैं जाबांज हैं हम….आफत-ए-कोरोना तेरे कातिल…इंसानियत के आलमबदार हैं हम।”

अर्थव्यवस्था मे मंदी के कारण पेंशन को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया अपना नजरिया

Related Articles

Back to top button