नयी दिल्ली, दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी नेता संत लाल चावरिया पार्टी छोड़ कर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हो गये ।
वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव चावरिया के बारे में कयास लगाया गया जा रहा है कि उन्हें सीमापुरी से आप सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ उतारा जाएगा ।
पार्टी में चावरिया का स्वागत करते हुए जाजू ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह पार्टी और संगठन को मजबूत करने की दिशा में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। चावरिया ने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की ।