देवरिया में रेलवे लाईन से थोड़ी थोड़ी दूरी पर शव मिलने से फैली सनसनी

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में एक शव रेलवे लाईन पर मिला तो दूसरा शव वहां से दो किमी दूर रेलवे डाले के पास मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि क्षेत्र के पथरहट गांव निवासी अवधेश गुप्ता बुधवार की शाम किसी कार्य से बाजार गये थे, तथा देर रात घर न लौटने पर परिवार के लोग ढूंढ रहे थे कि गुरुवार की सुबह उनका शव उनका शव नगरौली के पास रेलवे लाईन पर मिला जबकि वहां करीब दो किलोमीटर दूर पथरहट डाले के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।

अज्ञात युवक गोरे रंग का है। वह भूरे रंग का टी-शर्ट और चेकदार अंडरवियर पहन रखा था। शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button