एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी

एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में आज एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे भी मौके पर पहुंचे। एक मकान में पांच लोगों के शव मिले। सभी शव फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार सोनी परिवार का यह मामला है और पुलिस जांच में जुट गयी है। यह प्रकरण हत्या और आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतकों में धर्मदास सोनी (62), उनकी पत्नी और परिवार के तीन अन्य सदस्य शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया और इस घटना में तत्काल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button