मुंबई , एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और मजबूत निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 550 अंक से अधिक चढ़ गया।
पिछले तीन कारोबारी दिवस की तेजी का क्रम जारी रखते हुये सेंसेक्स 292.04 अंक की बढ़त के साथ 36,313.46 अंक पर खुला। इसके बाद इसका ग्राफ लगातार और ऊपर की तरफ बढ़ता गया। दोपहर बाद तक यह 570 अंक की मजबूती के साथ 36,591.96 अंक पर पहुँच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 116.50 अंक की तेजी के साथ 10,723.85 अंक पर खुला। लगातार चढ़ता हुआ यह भी दोपहर बाद तक करीब 190 अंक की बढ़त में 10,796.15 अंक तक पहुँच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में लिवाली से शेयर बाजार को सबसे अधिक समर्थन मिला।