चुनावों में अनियमितता को लेकर हो रहे प्रदर्शन में सात मरे,169 गिरफ्तार
November 13, 2019
सूक्रे , चुनावों में अनियमितता को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में सात लोग मारे गए और 169 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बोलीविया में चुनावों में अनियमितता को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में सात लोग मारे गए हैं।
एल डेबर न्यूज पोर्टल ने अभियोजन जनकल के कार्यालय के हवाले से यह जानकारी दी।
इससे पहले की रिपोर्टों में दो लोगों के मारे जाने की सूचना थी।
पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दो लोग ला पाज में, दो लोग संता क्रूज में और तीन लोग कोचबम्बा में मारे गये हैं।
स्थायी राहत सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि 12 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में 169 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
#id #arest 2019-11-13