जयपुर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जोगाराम जयपुर के नये जिला कलेक्टर होंगे।
राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।
इसमें बताया गया कि सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
इसके तहत जोगाराम को जयपुर का जिला कलेक्टर बनाया गया है जो फिलहाल भरतपुर के जिला कलेक्टर हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के निवर्तमान जिला कलेक्टर जगरूप सिंह पिछले सप्ताह सेवानिवृत्त हो गए थे।
इस आदेश के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल भरतपुर के नये जिला कलेक्टर होंगे।
डिडेल की जगह हिमांशु गुप्ता लेंगे।
इसी तरह अरूणा राजोरिया को आजीविका परियोजना में स्टेट मिशन निदेशक बनाया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विशिष्ट शासन सचिव नन्नूमल पहाड़िया को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
में आयुक्त बनाया गया है।
Back to top button