सड़क दुर्घटना में सात की मौत, 12 अन्य घायल

नागपुर, एक कार के पुल से नीचे गिरने से उसमें सवार तीन वरिष्ठ नागरिकों समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।पुलिस के अनुसार दुर्घटना रविवार सुबह महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में  हुई जब चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पुल से 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वर्धा जिले के कोटेश्वर के जोदमोहा गाँव जा रहे थे।

मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें कार चालक अमर आत्माराम ;30, महादेव चंदनकर ;55, कृष्ण प्रसन्नाकर ;50,अंजनाबाई रतन वानखेड़े ;69, सरस्वति धाबेकर ;80, और बाबाराव वानखेड़े शामिल हैं जबकि संभाजी मेश्राम ;65, वर्ष अकोला के निवासी थे।

घायलों को वसंतराव नाइक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से छह लोगों की हालत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button