जकार्ता, इंडोनेशिया के योग्यकार्ता प्रांत में बाढ़ से सात लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने आज बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक स्कूल के स्काउट क्लब के 249 छात्र एक नदी के पास ट्रैकिंग कर रहे थे और उसी समय भारी बारिश के कारण नदी में अचानक से जल प्रवाह तेज हो गया।
एजेंसी के प्रवक्ता अगस विबोवु ने एक बयान में कहा,“नदी के अचानक तेज बहाव से ट्रेकिंग कर रहे कुछ छात्र बह गये।” घायल छात्रों को योग्यकार्ता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लापता चल रहे तीन छात्रों को खोजने के लिये तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि जनवरी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण आये बाढ़ और भूस्खलन से राजधानी जकार्ता और उसके आसपास के इलाकों में लगभग 70 लोगों की मौत हो गयी जबकि हजारों लोगों को आश्रय स्थल खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा।