खार्तूम, सूडान की राजधानी खार्तूम के अल-शेगला इलाके में विस्फोट से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य लोग घाायल हो गये। सऊदी अल अरेबिया टीवी चैनल ने यह रिपोर्ट दी है।
अल-अरबिया ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि खार्तूम के अल-शेगला इलाके में एक उपकरण में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये।उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह, योजना विभाग पुनर्गठन के खिलाफ खार्तूम में सुरक्षाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और सेना के बीच हुये संघर्ष में सूडान के एक अधिकारी की मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गये थे। सुरक्षा कारणों से खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।