अमेरिका के ओरेगन में जंगलों में लगी आग में जलने से सात की मौत

वाशिंगटन, अमेरिका के ओरेगन प्रांत में लगी भीषण आग में जलने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, कई लोग लापता हैं तथा सैकड़ों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।

न्यूज वेबसाइट ओरेगनलाइव ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि जंगलों में लगी आग 10 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है। यह संख्या पिछले 10 सालों में प्रति वर्ष आग के कारण औसतन नष्ट होने वाले जंगल क्षेत्र से दोगुना है। आग के कारण 40 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ा है।

आग के कारण ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की वायु गुणवत्ता शनिवार को सुबह में दुनियाभर में सबसे खराब थी। मौसम विभाग ने यहां पर इस सप्ताह के अंत तक वायु की गुणवत्ता खराब रहने की संभावना जताई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों की सलाह दी है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से न निकलें।

Related Articles

Back to top button