मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में सात मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर अब 395 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एम सी गर्ग ने यहां बताया कि आज सात और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 395 हो गयी है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीज मुरादाबाद के टाउन हॉल कोतवाली, बिलारी, पुलिस लाइन, सम्राट अशोक नगर, कंजरी सराय, बगला गांव के होली का मैदान निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 254 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। सक्रिय केस की कुल संख्या जिले में 124 है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है। कोरोना की चपेट में आने से मुरादाबाद में अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीम के सामने अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बडी चुनौती सामने है।