बीजिंग, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का केंद्र रहे चीन में सोमवार को इस वायरस के सात मामलों की पुष्टि के बाद देश में बाहर से आये कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,731 हो गयी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को नियमित रिपोर्ट में यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार पांच नए मामले भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र जबकि एक शंघाई और एक फुजियन में दर्च किया गया है।
चीन में इसी के साथ बहार से आये 1731 मामलों में से अबतक 1,685 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं तथा 46 संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा हैं और एक की हालत गंभीर हैं। इस दौरान इस बीमारी से किसी की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के केंद्र चीन में अब तक 84,093 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है।