Breaking News

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत

शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से आज सातवीं मौत हो गई ।

ये मौत कांगड़ा जिला में दर्ज हुई है । मरने वाला व्यक्ति गुर्दे की गंभीर बीमारी तथा शुगर से पीड़ित था। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति (57) पालमपुर के भवारना गांव का रहने वाला था जो 20 जून को दिल्ली से लौटा था और परौर में संस्थागत कवारंटीन में था। उसकी रिपोर्ट 22 जून को पॉजिटिव आने पर उसे डीसीएचसी धर्मशाला शिफ्ट किया गया था।

उपायुक्त ने बताया की इलाज के दौरान पता चला कि व्यक्ति डायबिटीज और गंभीर किडनी रोग में भी ग्रसित है। इसके लिए व्यक्ति का समय समय पर डायलेसिस किया जाता था। गत 23 जून को व्यक्ति का मंडी के नेरचैक में डायलीसिस किया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान आज व्यक्ति की मौत हो गई।

ज्ञातव्य है कि राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इससे पहले कांगडा में एक, शिमला में दो, हमीरपुर एक और मंडी में दो मरीजों की मौत हो चुकी है।