लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं कड़ाके की ठंड पड़ी है। यह जानकारी मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी।
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान झांसी में 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जबकि सबसे कम तापमान रायबरेली के फुरसतगंज में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह प्रदेश में कई स्थानों पर कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।