सातारा से राकांपा सांसद ने पार्टी छोड़ दी थी और वह भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसने उन्हें उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था।
हालांकि, राकांपा के श्रीनिवास पाटिल ने उन्हें 80,000 से अधिक वोटों से हरा दिया।
परली सीट राकांपा के धनंजय मुंडे ने भाजपा से छीन ली।
पवार ने कहा, ‘‘सातारा के चुनाव नतीजे से मैं हैरान नहीं हूं। मैं नतीजे को लेकर आश्वस्त था। परली के नतीजे के बारे में कोई संदेह नहीं है। मैं आश्वस्त था कि नतीजे धनंजय मुंडे के पक्ष में जाएंगे। ’’